कांग्रेस नेता सड़कों पर चलें, धक्के खाएं, घुटने छिलने चाहिए-राहुल, 🟦 सेल्फी लेने वाले नेता का झटक दिया हाथ, राहुल का गुस्सा देख हैरान रह गए कांग्रेसी

कांग्रेस नेता सड़कों पर चलें, धक्के खाएं, घुटने छिलने चाहिए-राहुल, 🟦 सेल्फी लेने वाले नेता का झटक दिया हाथ, राहुल का गुस्सा देख हैरान रह गए कांग्रेसी



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 21 दिसंबर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई। इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज समारोह में राहुल का गुस्सा देखकर साथी नेता हैरान रह गए। कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक नेता सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन राहुल गांधी ने बहुत गुस्से में उनका हाथ झटक दिया। नेता अपना मोबाइल भी मुश्किल से छुड़ा पाए।


गौरतलब हो कि अलवर से सटे हरियाणा बॉर्डर पर हुए कार्यक्रम में राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि राजस्थान में मंत्री महीने में एक बार 15 किलोमीटर पैदल चलते हैं। यह मॉडल हर कांग्रेस शासित राज्य में लागू किया जाए।राहुल बोले कि मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने फैसला किया है कि राजस्थान के सब मंत्री, नेता महीने में एक बार किलोमीटर पैदल चलेंगे। जनता के बीच जाकर उनकी सुनकर काम करेंगे। मैं खड़गे जी से कहूंगा, मेरा सुझाव है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बने हमारी कैबिनेट मंत्री, विधायकों और नेताओं को महीने में कम से कम एक दिन इन सड़कों पर चलना चाहिए, उनको धक्के खाने चाहिए, गिरना चाहिए, घुटने छिलने चाहिए।