कांग्रेस नेता आरपी सिंह को उठा ले गई ED, जांच हुई पूरी, समर्थकों का भारी विरोध

<em>कांग्रेस नेता आरपी सिंह को उठा ले गई ED, जांच हुई पूरी, समर्थकों का भारी विरोध</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 फरवरी। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के निवास पर ईडी की जांच पूरी हो चुकी है। हैं। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक आर पी सिंह को ईडी की टीम साथ ले गई है।

इस दौरान उनके घर भारी हंगामा हुआ और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के समर्थकों ने रास्ता रोकने की कोशिश की लेकिन ईडी की टीम साथ ले जाने में सफल रही।