सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रताप पुर विधानसभा में विधायक की कुर्सी के लिए आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले 396 डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। जिसके बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम से गिनती शुरू की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे चल रही हैं। 14 टेबल पर 256 ईवीएम के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। साथ ही 10 बजे से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे।
आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मत पेटियां गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर भेजी गईं। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है।
इस विधानसभा उपचुनाव के लिए 256 पोलिंग बूथ में 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और आज मतों की गणना हो रही है। जिस तरह से एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमें यह नजर आ रहा है कि इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच में जबरदस्त टक्कर होगी। वहीं सर्व आदिवासी समाज से खड़े प्रत्याशी इन दोनों पार्टियों के जबरदस्त वोट काटेंगे हालांकि यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हार-जीत का अंतर भी बेहद कम होगा।
इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा आदिवासी आरक्षण है। यहां भाजपा प्रत्याशी को चुनावी मैदान में हराने कांग्रेस ने बड़ा ट्रंप कार्ड खेला तो भाजपा ने आरक्षण को बड़ा मुद्दा बना कर इस चुनावी मैदान में अपने लिए जीत का रास्ता क्लियर करने की कोशिश की। इन दोनों ही पार्टियों से खफा सर्व आदिवासी समाज ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़ा किया है।
भानुप्रताप पुर उपचुनाव में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी आगे, ईवीएम गिनती भी हुई शुरू……