भिलाई नगर 01 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती अवसर पर 2 अक्टूबर को एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस भरोसा-यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा के माध्यम से प्रदेश के समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक ग्रामों में पहुंचकर राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विगत 15 पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम / यात्रा के दौरान सुविधानुसार नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु लोकसभा स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव उप-मुख्मंत्री मान. टी. एस. सिंहदेव, सरगुजा एवं रायगढ़, छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज . बस्तर एवं कांकेर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग एवं बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष मान डॉ. चरणदास महंत कोरिया एवं जांजगीर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकल जाएगी । 2 अक्टूबर को एक दिवसीय कांग्रेस भरोसा यात्रा के तहत बाइक रैली सुबह 10:00 गांधी चौक जलेबी चौक कैंप दो से प्रारंभ होकर वैशाली नगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरते हुए चंदूलाल चंद्राकार घड़ी चौक सुपेला में समाप्त होगी । जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर द्वारा इस बाइक रैली में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, पूर्व सांसद प्रत्याशी विधायक / पूर्व प्रत्याशी / पूर्व विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन / प्रकोष्ठ / विभाग के जिला / ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय/ त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन / कार्यकर्ताओं से शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया है।