सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 फरवरी । स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सचिव एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के वरिष्ठ सीटू नेता कामरेड काली कुमार सान्याल का कल 18 फरवरी को मध्यान्ह 12:00 दुर्गापुर के अस्पताल में निधन हो गया । उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था एवं वे पिछले डेढ़ माह से कोलकाता एवं दुर्गापुर के अस्पताल में भर्ती थे। हिन्दुस्तान स्टील एम्प्लॉइज़ यूनियन भिलाई ने उन्हें क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।