कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय का हाउस ऑफ कॉमन्स मे होगा सम्मान
भिलाई नगर 8 मई । कॉमर्स लमेरी जिदंगी है। कॉमर्स मेरा वजूद है। कॉमर्स मेरी पहचान है, कॉमर्स मेरी दुनिया है । जब इस्पात नगरी में कॉमर्स को तृतीय दर्जे का विषय समझा जाता था तब आज से 25 वर्ष पूर्व कॉमर्स की कक्षाओं के माध्यम से सी.ए. / सी. एम. ए. सी. एस. एवं 11वीं, 12वीं की कक्षाएं डॉ. संतोष राय संचालित करते हुए छात्रो को कॉमर्स की महत्ता एवं उपयोगिता बताया करते थे। डॉ. राय द्वारा निरंतर सेमीनार, विषय विशेषज्ञो द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, अन्य माध्यमो से छात्रों का विकास किया जाता था। डॉ. संतोष राय के इस जुनून को देखते हुए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अब तक लगभग 100 से अधिक बार उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। संतोष राय का नाम गिनिज बुक, लिमका बुक, इंडियाँ बुक एवं एशिया बुक मे दर्ज है। डॉ. संतोष राय को लंदन के हाउस ऑफ कामन्स मे “आउट स्टैंडिंग कन्ट्रीबुशन टू कॉमर्स एजुकेशन इन इंडियाँ” टाइटल से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. संतोष राय ने आगे कहा कि सरकार कोई भी जिम्मेदारी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु देती है तो वो और उसकी पूरी टीम निःशुल्क कार्य करेगी।