कोविड-19 महामारी से मृत बीएसपी कर्मचारियों के आश्रितों का अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर छठवें दिन भी कॉमिक भूख हड़ताल जारी
भिलाई नगर 20 जुलाई । कोविड-19 महामारी से शहादत देने वाले हम बीएसपी कर्मचारियों के आश्रित परिवार 15 जुलाई से इक्विपमेंट चौक सेक्टर 1 भिलाई में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मुख्य मांग कोविड-19 से मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति है। आंदोलनकारियों के पति/ पिता संयंत्र में कार्य के दौरान संक्रमित हुए थे। उनके कई सहकर्मी भी संक्रमित हुए थे इलाज के दौरान पति/ पिता की मृत्यु हुई है। हम सब ने मिलकर एक ज्ञापन बनाया है। जिसे बीएसपी प्रबंधन तथा शासन प्रशासन को दे रहे हैं । अधिकतर आश्रितों को अंतिम भुगतान की पूरी राशि भी प्राप्त नहीं हुई है। हमारे ऊपर ईएफबीएस लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। हम आम कर्मचारियों सभी यूनियनों से सहयोग की अपील करते हैं। हमारे पति / पिता की मृत्यु को सामान्य मृत्यु की तरह ही माना जा रहा है सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। हमारे पति पिता आप कर्मचारियों के साथ ही काम करते थे। वह आपके मित्र या सहयोगी भी थे। वर्तमान परिस्थिति में हमें अपने जीवन यापन हेतु संघर्ष करना पड़ रहा है। हम सभी कर्मचारियों एवं यूनियन के लोगों से अपेक्षा रखते हैं कि भूख हड़ताल स्थल पर आकर हमारी परिस्थिति को देखें एवं समझे तथा प्रबंधन पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु चर्चा करें तथा हमें समर्थन एवं सहयोग करें।