भिलाई में कालेज छात्रा से टेम्पो में छेड़छाड़-बेड टच, सूझबूझ से लिया काम, स्पोर्ट्स कोच ने ग्लोब चौक पर घेर किया पुलिस के हवाले, जुर्म दर्ज

भिलाई में कालेज छात्रा से टेम्पो में छेड़छाड़-बेड टच, सूझबूझ से लिया काम, स्पोर्ट्स कोच ने ग्लोब चौक पर घेर किया पुलिस के हवाले, जुर्म दर्ज



भिलाई नगर, 13 जुलाई। बीती दोपहर बीएसपी टाउनशिप में कालेज से घर लौट रही बीसीए की छात्रा को टेम्पो में बैठे एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ और बेड टच करने लगा। छात्रा ने हालात भांपते हुए कालेज के स्पोर्ट्स टीचर को मैसेज किया और सूझबूझ के साथ सेक्टर-10 ग्लोब चौक पर उतरे आरोपी को स्पोर्ट्स टीचर ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में छात्रा के बयान पर आरोपी अशोक सोनी निवासी अहमद नगर केम्प 2 भिलाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 के तहत कार्रवाई की गयी है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि कालेज छात्रा कल दोपहर अपने घर आटो से जा रही थी तभी आटो में पहले से बैठे व्यक्ति ने बेइज्जत करने की नियत से उससे चिपक कर बैठा और पीठ से कमर तक टच कर छेड़खानी किया। जब छात्रा ने उसे अपने से दूर हटाया और स्पोर्ट्स कोच को फोन कर सहयोग के लिए बुलाई। आटो चालक को ग्लोब चौक के पास छोड़ने कहा। छेड़खानी करने वाले व्यक्ति के साथ एक और आदमी बैठा था जो कि आटो में हस रहा था। छात्रा के आटो से उतरने के बाद छेड़खानी करने वाला आदमी भी उतर गया और मेरे दोनो गाल को गलत नियत से ठीक है फिर चलते है उसके दोनो गाल को टच किया। उसके साथ दूसरा आदमी भी आटो से उतर गया। इसी दौरान दोनों आदमी का आटो वाले से किसी बात पर विवाद होने लगा इतने में स्पोर्ट्स कोच वहां आ गए और छेड़छाड़ करने वाले से पूछताछ कर उसे भिलाई नगर थाना लेकर पुलिस के हवाले किया है।