सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दो दिन यानी आज (शनिवार) और कल (रविवार) को 8 जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और दुर्ग जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मैनपाट के बाद जयपुर के बगीचा इलाके में उसकी बंदे जमने लगी है
मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रदेश में आगामी 03 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में बलरामपुर जिला सर्वाधिक ठंडा रहा जहां का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मैदानी इलाकों में दुर्ग जिले का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5 डिग्री कम है।
दुर्ग सहित आठ जिले में शीतलहर की
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई तथा दुर्ग जिले में एक-दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है।
ठंड से बचने अलाव का सहारा
छत्तीसगढ़ में अचानक ठंड बढ़ने के कारण लोगों को गर्म कपड़े के अलावा अब अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसके कारण रात्रि के समय ठंड को बेअसर करने के लिए लोगों के द्वारा सार्वजनिक जगह पर आग जलाकर अलाव का सहारा लिया जा रहा है।