CM योगी आदित्यनाथ Action Mode पर : यूपी में 28 चकबंदी अधिकारियों पर गिरी गाज

CM योगी आदित्यनाथ Action Mode पर : यूपी में 28 चकबंदी अधिकारियों पर गिरी गाज



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने पद के दुरुपयोग, काम में शिथिलता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है नतीजतन यूपी में अब चकबंदी विभाग में लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चकबंदी संबंधी मामलों के निपटारे में देरी, लापरवाही, अनियमितता पर आठ मंडल के दो दर्जन से अधिक चकबंदी अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है जिसमें 13 बंदोबस्त अधिकारियों के खिलाफ निलंबन, जवाब-तलब और अनुशासनिक कार्रवाई की गयी है। एक उप संचालक चकबंदी अधिकारी को पद से हटाने और एक उप संचालक चकबंदी अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर पर जवाब तलब किया है। इसी तरह एक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और एक सहायक चकबंदी अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन सहायक चकबंदी अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है वहीं एक रिटायर्ड सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा सेवाकाल में अनियमितता बरतने पर पेंशन में 20 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। चकबंदी के मामलों में कई अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है।