CM Vishnudev Sai strict on Kawardha and Sukma incident : कहा- “नहीं बख्शे जाएंगे एक भी दोषी, कांग्रेस के पास अब सिर्फ जांच समिति बनाने का ही काम रह गया है”

CM Vishnudev Sai strict on Kawardha and Sukma incident : कहा- “नहीं बख्शे जाएंगे एक भी दोषी, कांग्रेस के पास अब सिर्फ जांच समिति बनाने का ही काम रह गया है”



सीजी न्यूज आनलाईन, 17 सितंबर।‌ कवर्धा और सुकमा जिले में बीते दिनों हुई घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शासन और प्रशासन अलर्ट है, लगातार कार्यवाहियां और गिरफ्तारियां हो रही हैं। मामले में किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।
इस मामले को लेकर बनाई गई कांग्रेस की जांच समिति को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस के पास अब केवल जांच समिति बनाने का काम बचा हुआ है। सुकमा में जादू-टोने के शक पर एक ही परिवार के पांच की हत्या के मामले को लेकर सीएम साय ने कहा कि दुःख की बात है, 21वीं सदी में जादू टोना जैसी बात होती है। सरकार की ओर से अंधविश्वास को खत्म करने अभियान चलाया जा रहा है, मैं लोगों से अपील करता हूं कि अंधविश्वास में न पड़ें।
गौरतलब हो कि सुकमा जिले के कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकल गांव में जादू-टोने के शक में हेड कॉन्स्टेबल और उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। वहीं कवर्धा में रविवार को गांव के लोगों ने 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में आग लगा दी। इसके बाद घर से एक की लाश मिली है। इस हादसे में 3 लोगों को रैस्क्यू किया गया। कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में सुबह एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली थी। युवक गांव का ही रहने वाला था। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक एक परिवार के 4 लोगों को बंधक बनाया और फिर उनके घर में आग लगा दी थी।