भिलाई के कोर्ट में क्लार्क ने लगाई फांसी, इस आत्मघाती कदम से फैली सनसनी

भिलाई के कोर्ट में क्लार्क ने लगाई फांसी, इस आत्मघाती कदम से फैली सनसनी


भिलाई नगर 22 जुलाई। व्यवहार न्यायालय भिलाई 3 के रिकॉर्ड रूम में लिपिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह रिकॉर्ड रूम में उसका शव फंदे पर लटकते हुए दूसरे स्टाफ ने देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उरवाकर पंचानामा कार्रवाई की। मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर उम्र 43 साल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक व्यवहार न्यायालय भिलाई चरोदा में क्लर्क के पद पर कार्यरत सोमनाथ ठाकुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रतिदिन की भांति सोमनाथ ठाकुर सुबह 8:30 बजे कोर्ट परिसर पहुंचा था। मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के रिकॉर्ड रूम दस्तावेज निकालने के लिए गया था परंतु 9:00 बजे तक बाहर नहीं निकलने पर दूसरे स्टाफ में अंदर जाकर देखा तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोर्ट रूम में इस प्रकार आत्महत्या की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि मृतक सोमनाथ ठाकुर केसररानी थाना रानी तराई गांव में परिवार के साथ रहता था

इधर घटना की सूचना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरकर पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। कोर्ट परिसर में क्लर्क के आत्मघाती कदम के बाद अन्य स्टाफ सकते में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।