भिलाई नगर 15 जनवरी । अंडर 25 सीके नायुडुट्रॉफी के अंतर्गत सेक्टर 10 स्थित बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय मैच के पहले दिन आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी का चार दिवसीय मैच भिलाई स्थित बीएसपी के क्रिकेट ग्राउंड में छत्तीसगढ़ एवं आंध्र प्रदेश के मध्य खेला जा रहा है । मैच के पहले दिन टास छत्तीसगढ़ ने जीता। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 312 रन बनाएं । संजीत देसाई ने नॉट आउट 68 रन, प्रतीक यादव 79 रन, कप्तान गगनदीप सिंह ने 66 रन बनाए। आदित्य सिंह ने 41 व हर्ष शर्मा ने 36 रन बनाएं। गेंदबाजी आंध्र प्रदेश साकेत राम ने दो विकेट, एंजेला येलो, के राजू एवं टी विजय ने एक-एक विकेट लिया।
सीके नायडू ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ बनाए 312 रन, सेक्टर 10 क्रिकेट ग्राउंड में 4 दिवसीय मैच का पहला दिन