भिलाई नगर 23 दिसंबर । पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनीता गोयल का प्लाट नंबर 97 इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में के चार दीवारी निर्माणकर्ता सिविल कांट्रेक्टर से बीती रात्रि चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई। लुटेरे सिविल ठेकेदार की जेब से 4400 लूट कर फरार हो गए। इस दौरान कार में सो रहे पीड़ित को आरोपी ने जगाया और कार से बाहर आने के लिए मजबूर किया। कार से बाहर आते ही घटना को अंजाम दिया गया।
प्रार्थी एजाज असलम 44 वर्ष पिता स्व मोहम्मद लतीफ अंसारी एलआईजी 60, हाउसिंग बोर्ड उमदा में रहता है सुनिता गोयल का प्लाट नंबर 97 इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में कंपनी के फाउंडेशन, बाउंड्रीवाल का काम एजाज के देख रेख में चल रहा है। वहीं काम करने वाला मिस्त्री हेमंत भारती एवं एजाज रात्रि में निर्माण अधीन स्थल पर देख रेख का काम करते हैं। 21 दिसंबर को एजाज रात्रि में घर से इंजीनियरिंग पार्क हथखोज कार से गया था, हेमंत भारती भी आया था, लगभग रात्रि 11.00 बजे हेमंत भारती फाउंडेशन के अंदर बने झोपड़ी में सोने चला गया और एजाज अपने कार में सो रहा था। 22 दिसंबर को रात्रि करीबन 02.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति एजाज कार के पास आया और कार के दरवाजा को जोर जोर से पीटने लगा तब एजाज ने कार का दरवाजा खोला तो सामने एक व्यक्ति जो अपने हाथ में चाकु रखा था चाकु दिखाकर तुम्हारे पास जो भी है दे दो नहीं तो तुम्हे जान से मार दूंगा कहकर धमका ने लगा। जब एजाज के पास से कुछ भी हासिल नहीं होने पर चाकु से एजाज पर हमला कर दिया पीछे हटकर एजाज ने स्वयं को बचाया उतने में ही उसके अन्य दो साथी भी कार के पास आये और अपने हाथ में रखे चाकु को दिखाकर जबरदस्ती पैंट के जेब में हाथ डालकर 4400 रूपये लूट कर वहां से भागे और उनका एक साथी जो रोड में मोटर सायकल लेकर खड़ा था उसमे बैठकर चारो आरोपी वहां से भाग गये। शोर मचाने पर हेमंत भारती भी दौड़कर आया तब हम दोनो आस पास उन्हें खोजे जो नहीं मिले, तब एजाज ने घटना की सूचना डायल 112 में दिया था। एजाज ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व में शिवालिक कंपनी के दूसरे निर्माणाधीन घेरा में भी चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे। जिसे वहां के गार्ड ने दौड़ाया था तब चारो लोग बाईक से भगे थे। एजाज की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा चारों अज्ञात लुटेरों के खिलाफ 309(4)-BNS, 311-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।