भिलाई नगर, 14 नवंबर। अंचल के प्रसिद्ध साहित्यकार व उस्ताद शायर निजाम राही की आज सुबह 9ः30 बजे ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। यह सड़क हादसा खुर्सीपार थाना अंतर्गत हुआ।

खुर्सीपार थाने के उपनिरीक्षक सतीश साहू ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे करीब फोरलेन रोड पर आईटीआई ग्राउंड के पास अपने दुपहिया वाहन से जा रहे थे इसी दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 5881 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते शायर निजाम राही को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण 65 वर्षीय शायर की अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है । शायद निजाम राही मंगलवार को अपराह्न उन्हें रामनगर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खान किया जाएगा। शायर निजाम राही के निधन की खबर से भिलाई क्षेत्र के साहित्यकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।