सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 दिसंबर । छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ द्वारा कल नागपुर में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की तथा सिटी बस , VLTD , नंबर प्लेट , रेडियम और 60km कम दूरी वाले टोल एवं ऑल इंडिया परमिट जो अवैध रूप से क्षमता से अधिक यात्री लेकर चल रहे है तथा केशकाल घाटी रोड के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने केशकाल घाट को तत्काल जल्दी बनाने एवं चालू करने के लिए छत्तीसगढ़ के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया। बाकी सभी बातों को सुनने के बाद 30 तारीख के अंदर दिल्ली में मिलने के लिए बात कही है। श्री गडकरी ने कहा कि सभी मामले गंभीर है शीघ्र ही दिल्ली में मुलाकात होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस अहमद शकील, उपाध्यक्ष लोकेश्वर सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष रायपुर सोनू कसार, वरिष्ठ सदस्य राजनांदगांव से अशोक जैन और अहमद सोलंकी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।