भिलाई नगर 18 दिसंबर । सेल राउरकेला स्टील प्लांट की केप्टीव माइंस तालडीह आयरन ओर माइंस को केंद्र सरकार द्वारा अडानी को दिये जाने के विरोध में आज सीटू के द्वारा भिलाई में धरना एवं प्रदर्शन किया गया। सार्वजनिक उपक्रमों की माइंस एवं यूनिट को बेचे जाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ सीटू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
सेल राउरकेला स्टील प्लांट की केप्टीव माइंस तालडीह आयरन ओर माइंस को केंद्र सरकार द्वारा अडानी को दिये जाने के विरोध में तालडीह माइंस में लगातार 12 दिनो तक हड़ताल चला।
हड़ताल को तोड़ने हेतु केन्द्र सरकार ने उड़ीसा बीजेपी सरकार का सहारा लेकर पुलिस बल का उपयोग करते हुये हड़ताल को तोड़कर अडानी ग्रुप के लोगों को खदान में घुसा दिया। आज भी वहां लोग आंदोलन मे बैठे है। स्टील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया (सीटू ) ने सेल की माइंस को निजी हाथों में देने के विरोध मे सभी प्लांट एवं माइंस मे आज 18 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया गया।