भिलाईनगर, 11 नवंबर। बोरिया गेट में सीटू यूनियन और सेवानिवृत्त एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा, सेक्टर 9 अस्पताल के निजीकरण की कोशिश के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया एवं प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान सीटू नेताओं के द्वारा कहा कि किसी भी परिस्थितियों में प्रबंधन के द्वारा गुपचुप तरीके से सेक्टर 9 अस्पताल के किए जा रहे निजीकरण के षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। हर स्तर पर सेक्टर 9 अस्पताल के निजीकरण का विरोध किया जाएगा एवं निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा।


