पर्यावरण संरक्षण एवं शहर के सौन्दरीकरण में अपनी भागीदारी निभाने सामने आए नागरिक – नीरज पाल, सेक्टर 5 दुर्गोत्सव प्रांगण में हुआ पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण एवं शहर के सौन्दरीकरण में अपनी भागीदारी निभाने सामने आए नागरिक – नीरज पाल, सेक्टर 5 दुर्गोत्सव प्रांगण में हुआ पौधारोपण


भिलाई नगर 12 अगस्त । सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति, सड़क 37, सेक्टर 5 के प्रांगण में भिलाई शहर के प्रथम नागरिक नीरज पाल महापौर (भिलाई नगर निगम) एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी श्रीमती साहू उद्यान अधिकारी (भि.न.नि.) निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों की सपरिवार उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यकम के दौरान संदीप निरंकारी ने आज के परिपेक्ष में वृक्षारोपण की महत्ता को प्रतिपादित करते हुये पौध रोपण उसके संरक्षण और संवर्धन पर बल देते हुये अपने उद्‌गार व्यक्त किये। इसके पश्चात महापौर नीरज पाल ने कहा कि सेक्टर 5 की तरह भिलाई नगर निगम के अन्तर्गत अन्य सेक्टरों में, समाज के अन्य समूहों को भी स्वस्फुर्त आगे आने की बात कही और वृक्षारोपण कार्यक्रमो का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण तथा शहर के सौन्दरीकरण में अपने भागीरथी प्रयास का आव्हान किया। इस दिशा में निगम की ओर से यथायोग्य सहयोग का अश्वासन भी दिया।