स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से बताने का किया प्रयास
राजनांदगांव 17 अगस्त । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौड़ीकसा राजनांदगांव के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर्व के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
बता दे ,व्यवसायिक प्रशिक्षण सौरभ धुरंधर ने प्राचार्य संजय जोहरी के मार्गदर्शन में पोस्टर एंड वीडियो प्रिपेरेशन फॉर इंपोर्टेंट डे ( POIVID 21) की शुरुआत की है। जिसके तहत बच्चे इसी प्रकार से महत्वपूर्ण दिवसों में पोस्टर और वीडियो बनाकर लोगों को उस दिन की महत्ता के बारे में बताते हैं
प्रशिक्षक ने बताया कि 1857 से 1947 तक इतिहास में हमारे महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों ने कई विद्रोह और बलिदान को देखा है। इसी दिन देश आजाद होने पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था। तभी से प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं। राष्ट्रगान करते हैं और सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों की श्रद्धांजलि दी जाती है । यह एक ऐसा दिन है जब दुनिया के किसी भी हिस्से में रहने वाला हर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदान का सम्मान करता है और उन्हें याद करता है।