श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का निधन

श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का निधन


सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 फरवरी । श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का आज निधन हो गया है। 87 वर्षीय सत्येंद्र दास की ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के कारण तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में बीते दिवस भर्ती कराया गया था।

उन्हें मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर भी था। अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सत्येंद्र दास जी ने आज अंतिम सांस ली। उन्हें बीते सप्ताह को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था।

पिछले हफ़्ते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल चाल जानने अस्पताल गए थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.”

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “एक दुखद सूचना प्राप्त हुई है कि राम लला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी हमारे बीच नहीं रहे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके अनुयायियों और उनके समर्थकों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की ताकत दे.”

6 दिसंबर, 1992 को जब बाबरी मस्ज़िद गिराई गई थी, तब सत्येंद्र दास ही मंदिर के पुजारी थे. मस्ज़िद गिराए जाने से पहले महंत दास ने मूर्तियां को पास के एक मंदिर में शिफ़्ट कर दिया था और जब मस्ज़िद गिरा दी गई, तो उसके बाद उन्होंने मूर्ति को वहां बनाए गए अस्थाई मंदिर में रख दिया था.