सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 17 जुलाई । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 18 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से नहीं होगा।
आपको बता दें कि प्रत्येक गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनता से रूबरू होकर आम जनता की समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण करते हैं। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाता रहा है। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी भी इस माध्यम से प्राप्त करते हैं।