सीजी न्यूज ऑनलाइन, 15 अगस्त । सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहें। बतौर सीएम, यह उनका पहला विदेश प्रवास होगा। सीएम के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार भी जा रहे। सीएम 21 की सुबह दिल्ली जाने के बाद शाम को जापान जाएंगे। वहां स्थानीय उद्योगपति, निवेशकों और अधोसंरचना विकास के उद्यमियों से मुलाकात बैठकें करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में साय और अफसर दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। सीएम साय 31 की शाम दिल्ली वापस लौटेंगे।