सीजी न्यूज आनलाईन, 19 जून। नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल प्रशिक्षकों और कैडेट को आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। आज रायपुर में ही नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ सेना, थल सेना और वायु सेना कैडेट को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए 5 निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया है।
आपको बता दें कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र को आज 5 एम्बुलेंस मिलने के बाल भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा की पहल से क्षेत्रवासियों को अब 24 घंटे 7 दिन आपातकालीन सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और विधायक पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित रहे।