कुम्हारी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

कुम्हारी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश



🔴 भूपेश बघेल ने घटना पर किया ट्वीट
भिलाई नगर, 10 दिसंबर। कुम्हारी में निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज पर अचानक सड़क खत्म होने और वहां बिना सूचना बोर्ड तथा बिना स्टापर ब्लाक की वजह से बीती रात दुपहिया वाहन चालक, उसकी पत्नी और बच्ची जहां वाहन समेत नीचे गिरे वहीं एक कार चालक भी कंट्रोल नहीं कर पाया।

घटनास्थल के निरीक्षण में निर्माणाधीन कंपनी की घोर लापरवाही सामने आई है। ब्रिज से नीचे गिरी कार के एयरबैग की वजह से चालक की जान बच पाई है वहीं मोपेड सवार पति पत्नी के ऊंचाई से गिरते ही मौत हो गई है। 12 वर्षीय उनकी बेटी का अस्पताल में उपचार जारी है।

चिकित्सकों ने फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताते हुए जिम्मेदार पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।