सीजी न्यूज ऑनलाइन, 1 अगस्त। कोरबा जिले के रजगामार इलाके में एक परिवार ने दामाद के स्वागत में चिकन पार्टी रखी, लेकिन ये जश्न भारी पड़ गया। खाना खाने के कुछ ही घंटों बाद पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सास और दामाद की मौत हो गई। बाकी तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना कोरकोमा गांव के शिवनगर चौहानपारा की है। यहां रहने वाले राजाराम चौहान के घर बुधवार शाम उसके दामाद जेल सिंह आए हुए थे। इसी खुशी में चिकन भात बनाया गया। इस पार्टी में राजाराम, उसकी पत्नी चमेली बाई, दामाद जेल सिंह, पड़ोसी राजमीन बाई और उनका बेटा राजकुमार शामिल थे।
रात को सभी ने साथ बैठकर खाना खाया। लेकिन कुछ ही देर बाद 60 साल की राजमीन बाई की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। फिर जेल सिंह की हालत भी खराब हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं राजाराम, उसकी पत्नी और राजमीन बाई का बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोरकोमा शिवनगर में पहुंचकर टीम ने मौके से खाने और अन्य चीजों के नमूने एकत्र किए हैं।
हालांकि पुलिस को फिलहाल शराब से जुड़ा कोई पक्का सबूत नहीं मिला है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि खाना या शराब जहरीली हो सकती है।
जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि फूड पॉइजनिंग की असली वजह क्या थी। फिलहाल पुलिस, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।