सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 16 जुलाई । पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी का मामला अभी तक थमा नहीं है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी सीमा पार से शराब की तस्करी जारी है। एक ऐसे ही मामले में चिचोला पुलिस ने नाकाबंदी कर कार्रवाई की है, जिसमें दुर्ग संतरा बाड़ी के दो शराब तस्करों को कार सीजी 07- 0172 में मध्यप्रदेश के खरगोन से 13 पेटी विदेशी शराब की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि बेमेतरा बेरला के ग्राम कोहड़िया में रहने वाले मुकेश वर्मा (32 वर्ष) शराब मंगाई है। जिसके बाद पुलिस ने शराब मंगाने वाले मुकेश वर्मा को भी गिरफ्तार किया है।
चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी उमेश बघेल ने बताया कि देहात क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम बागरेकसा व मड़ियान के रास्ते से कार में बड़ी मात्रा में शराब लेकर मक्काटोला की ओर आने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना बोरतलाब, बागनदी, डोंगरगढ़ और छुरिया में नाकाबंदी पाइंट लगवाकर ग्राम मक्काटोला चौक के पास भी नाकाबंदी की गई। संदेही कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। कार में सवार दुर्ग संतरा बाड़ी वार्ड 26 निवासी सुधाकर बनवासी (45 वर्ष) और भूपेंद्र अहिर (30 वर्ष) को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। कार की पीछे सीट आश्र डिक्की में 13 कार्टून में खरगोन मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी शराब थी। पुलिस ने शराब को जप्त कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं शराब मंगाने वाले मुकेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने कार के अलावा एक मोबाइल फोन जप्त किया है।
दुर्ग के दो शराब तस्कर चिचोला पुलिस ने झिंझारी रोड पर धर दबोचा, मध्य प्रदेश की 13 पेटी एवं तस्करी का वाहन कार भी जप्त