जालंधर में छत्तीसगढ़ की हेमवती ने जूडो में जीता कांस्य

<em>जालंधर में छत्तीसगढ़ की हेमवती ने जूडो में जीता कांस्य</em>



भिलाई नगर, 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग ने राष्ट्रीय जूनियर शालेय जूडो प्रतियोगिता जालंधर पंजाब में कांस्य पदक अर्जित कर राज्य एवं जिले को गौरवान्वित किया है। हेमवती राज्य की उदियमान जूडो खिलाड़ी है, इन्होंने अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम किया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय वूमेंस लीग में भी पदक प्राप्त कर नगद इनाम भी जीता है। हेमवती की इस उपलब्धि पर प्रदेश जूड़ो संघ के पदाधिकारी ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।