खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज शुभम ने जीता कांस्य पदक

खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज शुभम ने जीता कांस्य पदक


राजनांदगांव 7 दिसंबर । खेलो इंडिया ईस्ट जोन में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता कोलकाता में आयोजित की गई थी । जिसमें देश के अन्य राज्यों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । उपरोक्त खिलाड़ियों ने टॉप 10 में प्रतियोगिता में जगह बनाई । जिसमें शुभम ने कांस्य पदक जीतकर कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।

खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण तथा बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। उचित मार्गदर्शन खेल के विषय में अभ्यास की निरंतरता सिखाई जाती हैं जिसके प्रयास से आज शुभम ने कांस्य पदक जीता । शुभम की इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार की तरफ से बधाइयां दी गई।