छग के 5 खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल किए हासिल, नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते पदक

<em>छग के 5 खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल किए हासिल, नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते पदक</em>



भिलाई नगर, 2 जून। संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया के तत्वावधान में 8वीं नेशनल चैंपियनशिप जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में सम्पन हुई जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने कबड्डी में गोल्ड मेडल हासिल किया। एथलेटिक में 5 खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ ने कुल 17 मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम किया है। पदक जीतने वालों में दुर्ग जिला के खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसमें पीलू पारकर, ढाल सिंह साहू, नवीन देशमुख, भारत यादव, जेबा खान, लक्की सिन्हा, टेमन यादव, युवराज, निखिल, सूरज, कामेश कोसरे, भरत, अजमल, विकास, मनीष, इंद्रजीत, रामचंद्र, दिलेश हैं।