भिलाई नगर 19 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ी एल्बम “गोरिया ..एक करिया लड़का के प्रेम कहानी” दीपावली के अवसर पर रिलीज होने जा रहा है। इस एल्बम के डायरेक्टर प्रोड्यूसर पुरुषोत्तम देवांगन , कलाकार – शशिराज योगेश, काजल डहरिया, वीरेंद्र देवांगन, प्रगति महंत है। सहयोग- जांजगीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूरे स्टाफ| द्वारा दिया गया है। 21 अक्टूबर शुक्रवार को इस एल्बम का पूरा वीडियो आने वाला है! इस एलबम में अपनी मधुर आवाज- शुभम साहू, गीत एवं कम्पोज़- पुरुषोत्तम देवांगन, संगीत- परवेज़ खान
: कैमरा एवं एडिटिंग- नवल देवांगन ने की है।