भिलाईनगर, 09 नवंबर। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित 27 वीं सब –जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता का आयोजन
03 से 08 नवम्बर तक आयोजित किया गया। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया। छत्तीसगढ़ की टीम ने इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल तीन पदक अर्जित किए हैं।
उक्त प्रतियोगिता के एपी बालक व्यक्तिगत मुकाबले में वीर कुमार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य को रजत पदक दिलाया। फायनल मुकाबले में मणिपुर के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से 9–15 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
फॉयल बालिका व्यक्तिगत मुकाबले में स्नेहा यादव ने छत्तीसगढ़ को कस्य पदक दिलाया। स्नेहा यादव ने चंडीगढ़ , पंजाब, हरियाणा, मणिपुर के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाया लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में हरियाणा के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा तथा तीसरे स्थान में रहते हुए कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ को तीसरा एवं अंतिम पदक एपी बालक टीम ने कांस्य पदक के रूप में दिलाया। एपी बालक टीम में वीर कुमार गुप्ता, श्रेयांश गुप्ता, देवाशीष साहू एवं भौमिक यादव ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्वार्टरफईनल में छत्तीसगढ़ ने गुजरात को संघर्षपूर्ण मैच में 45-41 से पराजित कर सेमीफइनल में प्रवेश किया। सेमीफइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला हरियाणा के साथ खेला गया जिसमे छत्तीसगढ़ को 33-45 से हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 28 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। जिसके मुख्य कोच शहीद हनुमान सिंह अवॉर्डी व्ही.जॉनसन सोलोमन रहे। छत्तीसगढ़ राज्य की इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.प्रकाश (IAS), कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह पटेल, महासचिव बशीर अहमद खान, संयुक्त सचिव अखिलेश दुबे निखिल जंबूलकर, कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता प्रशिक्षक व्ही. जॉनसन सोलोमन, प्रवीण कुमार मोहनीश वर्मा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन एवं विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए हार्दिक बधाई दी।


