छत्तीसगढ़ में 16,17 एवं 18 सितंबर को होगी अच्छी वर्षा, आगामी 3 घंटे के लिए दुर्ग सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में 16,17 एवं 18 सितंबर को होगी अच्छी वर्षा, आगामी 3 घंटे के लिए दुर्ग सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट


सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 16,17 एवं 18 सितंबर को एक बार फिर अच्छी वर्षा होने के संकेत मिले हैं । इस बार भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। आगामी 3 घंटे के लिए प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 3 घंटों में बलरामपुर, दुर्ग, गरियाबंद, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उसके आसपास स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर अवदाब रूप में तटीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 14 सितंबर को पहुंचने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चिन्हित निम्न दाब के केंद्र, बाराबंकी, छपरा, पूर्णिया, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के केंद्र तक स्थित है।

प्रदेश में 14 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात भी हो सकता है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।