भिलाई नगर 8 जनवरी । राजस्थान हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसियेशन इंडिया के तत्वावधान में 46वीं जुनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन श्री महावीर जी कारोली (राजस्थान) में 09 से 13 जनवरी तक आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक वर्ग की 20 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के जुनियर बालक हैंडबाल ट्रीम का 11 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई में 28 दिसम्बर 2023 से 07 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर का समापन 07 जनवरी को दोपहर 02:00 बजे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के संस्थापक सदस्य बशीर अहमद खान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर बी.एस.पी हैंडबाल क्लब के सचिव अब्दुल रहीम, छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव समीर खान छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कोषाध्यक्ष विजय बहादुर, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कार्यकारिणि सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी रमेश चौरसिया, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के प्रशिक्षक राजेश कुमार सरकार उपस्थित थे। बशीर अहदम खान द्वारा खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त ट्रेकसूट का वितरण खिलाड़ियों, प्रशिक्षक एवं प्रबंधक को किया गया तथा बशीर अहमद खान एवं उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को उपरोक्त चैम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के चेयरमेन विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंघानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, सहित छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक हैंडबाल के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को आर्शीवाद देते हुये अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ।
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है :-1. समीर सिंह (दुर्ग जिला), 2. हर्ष वर्मा (दुर्ग जिला ), 3. आदित्य चंद्राकर (महासमुन्द जिला ), 4. लुकेश पटेल (दुर्ग जिला ), 5. करण पोहनकर (रायपुर जिला), 6, उदय मंडल (महासमुन्द जिला), 7. राजेश शर्मा (दुर्गे जिला), 8. विवेक लोधी (बिलासपुर जिला ), 9. आयुश कुमार (कोरबा जिला ), 10. आशिष बरेकर (दुर्ग जिला), 11. अमन राजभर (दुर्ग) जिला ), 12. ओमकार साहू (बिलासपुर जिला ), 13 उमेश कुमार साहू (कोरबा जिला) 14. रितेश जलक्षत्री (रायपुर जिला), 15. भावेश यादव (कबीरधीन जिला), 16. अनुराग महंत (जांजगीर-चांपा जिला ), 17. सिबटेन रजा (महासमुन्द जिला ), 18. सोहम चंद्राकर (कबीरधाम जिला), 19 टीम के प्रशिक्षक अजय कुमार नेताम ( महासमुन्द जिला ), 20 टीम की प्रबंधक पुष्पराज सिंह लंजवार (राजनांदगांव जिला )
छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्रेकशूट प्रदान किया गया है तथा जुनियर बालक टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाने-आने का रेल्वे किराया एवं यात्रा भत्ता प्रदान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक हैंडबाल टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रवाना हुई।