छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा एवं उपाध्यक्ष नीरज पाल निर्वाचित, उमेश गिरीं गोस्वामी को संयुक्त उपाध्यक्ष एवं प्रेमराज को सहसचिव की मिली जिम्मेदारी

<em>छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा एवं उपाध्यक्ष नीरज पाल निर्वाचित, उमेश गिरीं गोस्वामी को संयुक्त उपाध्यक्ष एवं प्रेमराज को सहसचिव की मिली जिम्मेदारी</em>



सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 01 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा जो रायपुर के होटल लैंडमार्क में आयोजित की गई । जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन सर्व समिति से निर्विरोध किया गया। नई कार्यकारिणी वर्ष 2023 से वर्ष 2027 तक के लिए गठित की गई। जिसमें कुलदीप जुनेजा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष पद हेतु दुर्ग के नीरज पाल सर्व संपत्ति से निर्वाचित हुए। दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव उमेश गिरी गोस्वामी का निर्वाचन संयुक्त उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध हुआ। सहसचिव के पद पर दुर्ग के प्रेमराज जाचक निर्विरोध निर्वाचन हुआ। दुर्ग के ही रजनीश ओबेरॉय का निर्वाचन कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हुआ। आगे जानकारी देते हुए दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव उमेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस वार्षिक आमसभा में आगामी वर्ष होने वाली प्रतियोगिताओं का निर्धारण किया गया। दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ को द्वितीय मास्टर्स राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी दी गई जो अक्टूबर माह के अंत में दुर्ग में कराई जाएगी। वार्षिक आमसभा में चुनाव अधिकारी के रूप में आदित्य झा अधिवक्ता एवं भारतीय टेबल टेनिस संघ की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती रिंकू आचार्य उपाध्यक्ष भारतीय टेबल टेनिस संघ उपस्थित थी। खेल एवं युवक कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से पर्यवेक्षक के रूप में परवेश जोशी तथा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की ओर से श्री विजय अग्रवाल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी!