भिलाई नगर 14 अगस्त । 23 वीं छत्तीसगढ़ सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2023-24 का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र बॉल बैडमिंटन क्लब एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बाल बैडमिंटन खेल परिसर सेक्टर 4 मे 11 से 13 अगस्त 2023 तक किया गया । इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को खेले गए ।
बालक वर्ग सेमी फाइनल मैच में बस्तर विरुद्ध कबीरधाम 35-18, 35-25 बस्तर विजय, धमतरी विरुद्ध दुर्ग 35-27, 35-30 दुर्ग विजय।
बालिका वर्ग सेमी फाइनल बस्तर विरुद्ध महासमुंद 35-25, 35-15 बस्तर विजय, कबीरधाम विरुद्ध धमतरी 35-15, 35-35 कबीरधाम विजय। बालक वर्ग तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में धमतरी विरुद्ध कबीरधाम 35-28 35-27 धमतरी विजय।
बालिका वर्ग तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में महासमुंद विरुद्ध धमतरी 35-33, 35-19 धमतरी विजय।
फाइनल मुकाबला बस्तर विरुद्ध दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें बस्तर ने दुर्ग को 38-36, 35-33 स्कोर से परास्त किया
फाइनल मैच बालिका का मुकाबला बस्तर विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया। जिसमें कबीरधाम ने 35-30, 36-38, 35-32 बस स्टैंड को परास्त किया।
वाय राजा राव सचिव छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ ने बताया कि इस राज्य प्रतियोगिता के आधार पर 42 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 (बालक एवं बालिका) मे भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया। 42 वीं राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 (बालक बालिका) जिसका आयोजन अक्टूबर माह में भिलाई छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम की चयन सूची।
बालक टीम
दीपक, प्रताप, भास्कर, नरेश सभी बस्तर से कुणाल गौरव लकी दुर्ग जिला सुमित कबीरधाम योगेश धमतरी भारत भिलाई इस्पात संयंत्र।
बालिका टीम
राधा खुशी आस्था रामेश्वरी सभी कबीरधाम भूमि का उर्मिला समीरा बस्तर जिला शेष कुमारी धमतरी वर्षा महासमुंद आरती साहू भिलाई इस्पात संयंत्र।