राष्ट्रीय कैडेट जूडो स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य टीम घोषित

राष्ट्रीय कैडेट जूडो स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य टीम घोषित


🛑 प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार प्राप्त जूडो खिलाड़ी भी टीम में

दुर्ग 16 जनवरी । भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में महाराष्ट्र जूडो संघ द्वारा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे में 22 से 25 जनवरी तक राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश की कैडेट टीम का चयन विगत दिनों भिलाई में किया गया। टीम के प्रशिक्षक /प्रबंधक यशवंत ध्रुव बलौदा बाजार भाटापारा एवं तृषा राव भिलाई है टीम में
CADET BOYS
-50kg
मोनीश वर्मा (बी.एस.पी)
-55kg
अरुण कुमार नेताम। कोंडागाव
-60kg
अरविंद मानिकपुरी। बिलासपुर एवं अजय कुमार दुर्ग
-66kg
पंकज जायसवाल। बिलासपुर
-73 kg
आभिषेक नियोगी। ( दुर्ग )
-81 kg
यूगल प्रसाद। ( दुर्ग )
-90kg
दिलराज सिंह चीमा (रायपुर)
+90kg
. मैनक दत्ता। ( रायपुर )

CADET GIRLS

-40 kg
ज्योती ध्रूव। ( बलोदा बज़ार )
एवं हेमवती नाग कोंडागांव
-44kg
दामींन निषाद (बलौदा बाज़ार)
-48 kg
चन्द्रप्रभा (कोण्डगाँव)
-52kg
रंजिता कोराम (कोण्डागांव)
-57kg
. लेखा (कोण्डागांव)
-63kg
भूमिका (कोण्डागांव)
-70kg
अंजलि ठाक़ूर (बलौदाबाजार)
+70kg
साधना जेसवाल (बिलासपुर)

प्रदेश जूडो संघ के पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार प्राप्त जूडो खिलाड़ी कोंडागांव की हेमवती नाग का भी चयन किया गया है खिलाड़ियों को उनके ही जिले में विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया है यह खिलाड़ी भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में महाराष्ट्र जूडो संघ द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी इनडोर स्टेडियम पुणे में सब जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।