🔴कलेक्टर ने अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौंपे
दुर्ग, 16 सितम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक 19 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे पीडब्ल्यूडी सभा कक्ष दुर्ग में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। उक्त बैठक में मंत्रीमण्डल के समस्त सदस्य, सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, विभागीय सचिव एवं सत्रह जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने उक्त बैठक की सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु जिले के अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौंपे हैं। आज साइंस कॉलेज के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस विभाग, वन, नगरीय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, जिला पंचायत, जिला सेनानी एवं अग्निशमन, लोक निर्माण, परिवहन, सीएसपीडीसीएल, स्वास्थ्य, पीएचई, उद्यानिकी, कृषि, जनसंपर्क, आबकारी, बिजली सुरक्षा, जिला सूचना, बीएसएनएल, खाद्य, शिक्षा एवं नगर निगम के अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। बैठक में सभी लाइजनिंग अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व बताये गये। साथ ही अवगत कराया गया कि लाइजनिंग अधिकारी के रूप में जिनकी ड्यूटी लगी है, उन्हें ही कार्य पर उपस्थित होना है। किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि की उपस्थिति स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उक्त तिथि को जिले में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है। सर्व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी दीपेश कपिल, सहायक कलेक्टर अभिजीत बबन पठारे, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन सहित समस्त विभाग के अधिकारी, सभी लाइजनिंग ऑफिसर और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।