स्वास्थ्य कर्मियों को पदोन्नति प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के प्रति किया आभार व्यक्त
भिलाई नगर 24 अगस्त । रायपुर संभाग में स्वास्थ्य कर्मचारियों को पदोन्नति मिलने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य संचालक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि लगातार मांग ओर ध्यान आकर्षित कराने फलस्वरूप स्वास्थ्य कर्मचारियों की रायपूर संभाग मे पदोन्नति की मांग पूरी हुई है इस संबंध मे प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा महामंत्री आलोक मिश्रा ,महामंत्री सैय्यद असलम ने शासन एंव प्रशासन से पत्राचार किया ओर समय समय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया है । आज संभागीय संयुक्त संचालक डा प्रशांत श्रीवास्तव ने सुपरवाइजर मेल ओर एल एच व्ही.पदो पर कार्यरत्त कर्मचारियों को बीईईटीओ पद पर पदोन्नति की रायपूर संभाग की सूची जारी किया है 15 कर्मचारी पदोन्नत हुए है। जिसमे रायपूर संभाग के जिलो के कर्मचारी सम्मालित है। सैय्यद असलम ने गत दिनों संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाए रायपुर डा प्रशांत श्रीवास्तव से भेंट कर विभिन्न पदो की पदोन्नति अविलंब जारी करने मांग रखी थी । पदोन्नति आदेश जारी करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, स्वास्थ्य सचिव संचालक स्वास्थ्य सेवाए ओर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा प्रशांत श्रीवास्तव को आभार व धन्यवाद व्यक्त करने वालो मे प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा, महामंत्री सैय्यद असलम, आलोक मिश्रा, आर डी दीवान,एस के पांडेय संभागीय अध्यक्ष अजय नायक, सत्येन्द्र गुप्ता, राकेश तिवारी, जी मोहन राव, श्रीमती अंजनी यादव ,श्रीमती सुरेखा राठौर, चंद्रकांता साहू ,एम पंडैया, बी के शुक्ला, बी एल वर्मा ,एसके कन्नौजे, आर के यादव, शयामा देवी, एस एस सोनी बंसत बुदेला, सहित पदाधिकारी ने किया है।