छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के सामान्य सभा की बैठक आज रायपुर में

छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के सामान्य सभा की बैठक आज रायपुर में


🔴मुख्य एजेंडा संस्था की नवीन कार्यकारिणी का गठन

भिलाई नगर 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के सामान्य सभा की बैठक आज प्रातः 11:00 बजे क्वींस क्लब ऑफ इंडिया, व्ही. आई. रोड, रायपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई है। उक्त बैठक का मुख्य एजेंडा संस्था की नवीन कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2025-2029 तक किया जाना है । बैठक में अन्य कार्यसूची विगत वर्ष की बैठक का अनुमोदन, सचिव प्रतिवेदन के साथ साथ वर्ष 2024-25 में खिलाड़ियों की प्रगति एवं विभिन्न जिला इकाइयों में फेंसिंग खेल को क्लब कल्चर में बढ़ावा देने हेतु रूपरेखा पर चर्चा, वर्ष 2024-25 का परीक्षित ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट, वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति, वर्ष 2025-26 का वार्षिक खेल कैलेंडर का अनुमोदन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन फेंसिंग एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त संस्था है जिसकी नवीन कार्यकारिणी एवं वार्षिक बैठक हेतु फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से पर्यवेक्षक के रूप में अशोक दुधारे, उपाध्यक्ष फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन से पर्यवेक्षक के रूप में मोहम्मद अकरम खान, सहसचिव, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रवेश जोशी, खेल अधिकारी, रायपुर जिला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। चुनाव का सुचारू रूप से संचालन करने हेतु चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ. आर. के. श्रीवास्तव एवं सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में रामजस पाल उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी बशीर अहमद खान महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन ने दी है।