नहीं रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार हरिहर वैष्णव, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया शोक

नहीं रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार हरिहर वैष्णव, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया शोक


नहीं रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार हरिहर वैष्णव, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया शोक

बस्तर, 23 सितंबर। मूर्धन्य साहित्यकार हरिहर वैष्णव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

साहित्यकार हरिहर वैष्णव बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने का काम करते थे। वह बस्तर के लोक साहित्यकार थे। उन्होंने ही जनजातियों में प्रचलित कहानियों, गीतों को लिपिबद्ध किया। हिंदी के साथ ही बस्तर की स्थानीय बोलियों, हल्बी, भतरी में भी उन्होंने साहित्य का सृजन किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है। सीएम ने लिखा कि बस्तर के मूर्धन्य साहित्यकार हरिहर वैष्णव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। उनका जाना साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। स्व. हरिहर वैष्णव जी ने बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। 

श्री वैष्णव बस्तर के लोक साहित्यकार थे, उन्होंने जनजातियों में प्रचलित कहानियों, गीतों को लिपिबद्ध किया। हिंदी के साथ ही बस्तर की स्थानीय बोलियों, हल्बी, भतरी में भी उन्होंने साहित्य का सृजन किया है।