सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पुरुष वर्ग ने रजत पदक एवं महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता
भिलाई नगर 29 जून । राजस्थान के पुष्कर शहर में आयोजित 45 वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पुरुष वर्ग ने रजत पदक एवं महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया ।
छत्तीसगढ़ के पुरुष वर्ग ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात को सीधे सेटों में (2 -0) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । मुंबई को सेमीफाइनल में (2 – 0) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में हरियाणा से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया । उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के महिला वर्ग में अपने क्वार्टर फाइनल में गुजरात को (2-0) से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की । पंजाब एवं छत्तीसगढ़ को संयुक्त रुप से तीसरा स्थान दिया गया । थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रमन कुमार साहनी एवं डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर सेवानिवृत सीएमएचओ छत्तीसगढ, एस पी कुरेशिया (पूर्व पुलिस अधिक्षक), प्रकाश सिंह परिहार (भूतपूर्व सेल टैक्स ऑफिसर) ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।