दुष्कर्म के आरोपी होटल कारोबारी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी होटल कारोबारी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 जनवरी 2025 । दुष्कर्म के आरोपी शादीशुदा होटल कारोबारी दीपक शर्मा को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के आरोपी शादीशुदा होटल कारोबारी ने फेसबुक में महिला से परिचय हुआ था। इसके बाद आरोपी अपने घर अविनाश आशियाना कबीर नगर ले जाकर महिला से रेप किया था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर वसूली भी करता रहा।

पीड़िता ने 28 दिसंबर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दीपक शर्मा ने पीड़िता से जान पहचान बनाकर 9 नवंबर 2021 को अपने परिवार से मिलवाता हूं कह कर अपने निवास स्थान अविनाश आशियाना कबीर नगर ले गया जहां कोई नहीं था और मैं तुमसे प्यार करता हूं कह कर पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और बोला कि इस घटना के बारे में किसी को बताई तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा तथा संबंध बनाते समय पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने की ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में आरोपी दीपक शर्मा के विरुद्ध धारा 376(2)(N), 384, 323, 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान उसके ओडिशा में होने की सूचना पर वहां गई टीम ने पकड़ा और पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी दीपक शर्मा 40 अविनाश आशियाना ए -416, 4th फ्लोर थाना कबीर नगर रायपुर (छ. ग.)