सीजी न्यूज ऑनलाइन 29 दिसंबर । 38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में भागीदारी के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन, इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में संपन्न हुई।
बैठक में दो समितियों का गठन किया गया एवं ‘शेफ डे मिशन’ हेतु निर्णय लिया गया।
‘शेफ डे मिशन’ के लिए सहीराम जाखड़ सहसचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं डीजीएम स्पोर्ट्स सेल, का नाम प्रस्तावित किया गया।
दो कमेटी बनाई गई जो की इस प्रकार है :-
1 परचेज कमेटी – गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, संजय मिश्रा, मोहम्मद अकरम खान, प्रमोद सिंह ठाकुर
2 समन्वयक समिति – प्रशांत सिंह रघुवंशी, मोहनलाल, डॉ विष्णु कुमार श्रीवास्तव, डॉ अतुल शुक्ला, रूपेंद्र चौहान
बैठक में सभी विषयो पर चर्चा करते हुए बनाई गई समितियों को दायित्व सौपे गए एवं राज्य को ज्यादा से ज्यादा पदक मिल इसके लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई !
बैठक में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन – गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, कैलाश मुरारका, आर के श्रीवास्तव
महासचिव – डॉ विक्रम सिंह सिसोदिया
सहसचिव – सहीराम जाखड़, मोहम्मद अकरम खान, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज अग्रवाल
कार्यकारिणी सदस्य – मोहनलाल, उज्जवल दीपक, डॉ अतुल शुक्ला, प्रमोद सिंह ठाकुर, आदि उपस्थित थे।