दुर्ग, 11 मई। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड” के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, तथा महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका “महाविद्यालय दर्पण” का विमोचन किया गया। इसके साथ महाविद्यालय जन-भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) कमर तलत ने की, उन्होंने जितेंद्र साहू को छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी तथा महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में उनसे चर्चा की। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने महाविद्यालय में ढांचागत निर्माण, महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क निर्माण, एवं पेयजल की सुविधा सुदृढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार (सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आशा दीवान ने किया। इस कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति के सदस्य इंद्रविजय ताम्रकार, कामदेव साहू, लोकनाथ वर्मा, दौलत राम, मिथिलेश मांडवी, दुष्यंत देशमुख, पुनउ राम सहरिया, नरसिंह यादव, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर तापस मुखर्जी, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार मेहर, डॉ. संगीता देवी शर्मा, डॉ. मनीषा ठाकुर, डॉ. भारती साहू, डॉ नुसरत जहां, डॉ. आशुतोष, सुनील देवांगन, अनुराग पटेल कार्यालय स्टाफ एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।