रायपुर, 24 अगस्त। राज्य शासन ने मंत्रालय के लिए 131 नए पदों को सृजित करने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मंत्रालय में सचिवालय सेवा संवर्ग का करीब 10 वर्ष बाद पुनरीक्षण कर दिया गया है। मंत्रालय कर्मचारी संघ इसे लेकर कीर्तिवर्धन उपाध्याय से लेकर महेंद्र राजपूत तक ने लगातार सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं। एक बार तो पूर्व वित्त सचिव आरएस विश्वकर्मा ने तो इस सेटअप को ग्राह्य न करते हुए 150 पदों की कटौती की सिफारिश कर दी थी । उसके बाद से कर्मचारी संघ लगातार दबाव बनाए रखा और आज जीएडी ने नए पदों की स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही 2005 और 2007 भर्ती के कर्मचारी अनुभाग अधिकारी पदोन्नत हो सकेंगे।
