भिलाई नगर 26 जुलाई ।इंदौर (मध्यप्रदेश) में 21 से 26 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता के टीम चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम को अंकों के आधार पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम के पदक विजेता खिलाड़ियों में

पुरुष वर्ग से :
अखिलेश पांडेय (66 किलो वर्ग, मास्टर-3 में ब्रांज़ मेडल), नश्क़र टंडन (93 किलो, मास्टर-3 वर्ग में सिल्वर मेडल), पतंजलि झा (105 किलो वर्ग, मास्टर-3 में सिल्वर मेडल),

महिला वर्ग से:
श्रीमती पद्मिनी शर्मा (84+किलो वर्ग, मास्टर-1 में ब्रांज़ मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है ।
छत्तीसगढ़ टीम की इस सफलता के लिए टीम के खिलाड़ी कोच/मैनेजर/रेफ़री त्रिलोक सिंह, संतोष कुमार, महेश पटेल, विजय ततोड़े, बीएम ठाकुर, नामदेव साहू, आरके पांडेय, राकेश कुमार नायक, सुरेन्द्र कुमार रावत, कृष्णा साहू एवं समस्त पॉवरलिफ़्टरों, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग संघ के अध्यक्ष बीएल चंदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी सोनी, संघ के संरक्षक सुरेश (बाबे भाई) एवं समस्त पदाधिकारियों की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है।