छत्तीसगढ़ को मिले 6 आईपीएस, 2 प्रदेश के मूल निवासी,

छत्तीसगढ़ को मिले 6 आईपीएस, 2 प्रदेश के मूल निवासी,



रायपुर, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ को 6 आईपीएस और मिले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2021 बैच के नव चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर अलोकेशन कर दिया है. । इनमें इशू अग्रवाल और हर्षित मेहर छत्तीसगढ़ होम स्टेट कैडर मिल गया है। इनके अलावे राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाठक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ कैडर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ से आईपीएस में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला है।