सीजी न्यूज ऑनलाइन, 29 नवंबर। सेंट्रल जोन स्पर्धा 16 से 18 दिसंबर तक वाराणसी (यूपी) में होने जा रहा है, इसके लिए सलेक्शन एवं ट्रायल कैंप मनीग्रीव क्रिकेट एकेडमी रायपुर में 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रैक्टिस के पश्चात ट्रायल 4 दिसंबर को प्रसिद्ध रणजी और आईपीएल विशेषज्ञ श्रीधर अय्यर के द्वारा किया जाएगा | उत्सुक प्रतिभागी जो छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड है एवं नवीन खिलाड़ी जो अभी तक किसी और संस्था से रजिस्टर नहीं है अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस कैंप की समस्त जिम्मेदारी समिति के सदस्य कौशल टांडी को प्रदान की गई है | खिलाड़ियों के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी, अधिक जानकारी हेतु मो. 8826888193 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

