राष्ट्रीय साइकिलिंग चौपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ साइकलिंग टीम तैयार, हरियाणा में होगी चैंपियनशिप, 24 को रवाना होगी टीम
भिलाईनगर 22 नवंबर । 26 वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चौपियनशिप 2021-22 लिए छत्तीसगढ़ की टीम तैयार हो गई है। यह प्रतियोगिता हरियाणा में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय रोड़ प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम 24 नवंबर को जम्मू तवी एक्सप्रेस से दुर्ग से रवाना होगी। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीमों की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम उपाध्यक्ष नीता लोधी ने की। उन्होंने राज्य आए विभिन्न जिलों के खिलाडियों से चर्चा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाडियों को रोड साइकलिंग एवं माउंटेन बाइक के अलावा ट्रैक इवेंट राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ख्वाजा अहमद प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेल सिंह भिलाई शहर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, तोशेद्र वर्मा सचिव दुर्ग जिला साइकिलिंग संघ, आमिर खान जिला महासचिव कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।
राज्य साइकलिंग संघ के महासचिव विनायक चन्नावार बताया कि इसके पूर्व राज्य चयनित खिलाडियो हेतु मिलाई में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आनंद वी ने खिलाडिय़ों को साइकिलिंग की बारीकियों से अवगत कराया तथा छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों की प्रतिभा की सराहना की। टीम के प्रशिक्षक आनंद वी, भंवर सिंह गहलोत, संदीप सोनवाने तथा मैनेजर कुमारी गीतांजलि ठाकुर हैं।
इस प्रकार है छत्तीसगढ़ की टीमें
यूथ बालक वर्ग में पृथ्वीराज सिंह सूरजपुर, करण शाह दुर्ग, आहिल एवं चिराग जैन रायपुर
यूथ बालिका वर्ग में कुमारी सुषमा कौशिक एवं पूनम चौधरी भिलाई,
सबजूनियर बालक वर्ग में हेमंत सेन रायपुर व माधव कोरी भिलाई
सब जूनियर बालिका वर्ग में कुमारी खुशबू निषाद भिलाई
जूनियर बालक दल में दिव्यांशु सिंह एवं लीलेश कुमार साहू रायपुर, प्रतीक कुमार सिंह भिलाई, एलेक्स मसीह बिलासपुर, दुर्गेश थानापति रायगढ।
जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी निर्मलकर भिलाई
सीनियर पुरुष दल अंडर 23 में मनदीप कुमार, उमाशंकर जशपुर, साजन कुर्रे रायपुर, रोहन टांडी दुर्ग
पुरुष वर्ग इलिट में नंदकिशोर राजनांदगांव, दीपक भारती रायपुर, यशवंत साहू भिलाई
महिला इलिट में एलिजाबेथ जसपुर, कुमारी तरारे शामिल हैं।